चीन घूमने गए थे कपल, लौटते ही अपने पड़ोसी के आधे घर पे कर लिया कब्जा

भोपाल. कहते हैं कि इंसान जिस माहौल में रहता है उसी रंग में ढल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है ‘केतकर’ दंपत्ति के साथ। शिवाजी नगर में रहने वाले अजय और सलोनी केतकर की इस साल पांचवीं सालगिरह है। पांच साल साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने प्लान बनाया कि क्यों ना इस बार चीन घूमकर आया जाए।

इस तरह केतकर दंपत्ति ने दस दिनों तक चीन में रहकर जमकर शॉपिंग की। सलोनी ने तो लगभग आधा हांगकांग ही खरीद लिया। खूब मज़े करने के बाद वे सभी पिछले सोमवार को वापस इंडिया लौट आए। लेकिन चीन से लौटते ही उनके स्वभाव में भारी बदलाव आ गया।

आते ही उन्होंने अपने पड़ोसी के आधे गार्डन पर कब्ज़ा कर लिया। उनके पड़ोसी संपत लाल ने मस्त अंगूर के पौधे लगाए थे, जिसे अजय ने उखाड़कर फ़ेंक दिया और वहां पर चीकू के पौधे लगा दिए। यह सब देखकर संपत लाल जी भड़क गए। उन्होंने लाल-पीला होते हुए कहा “ये आपने क्या कर दिया? ये गार्डन तो हमारा है!” पहले तो आप भी मानते थे कि ये जमीन हमारी है, ये अचानक क्या हो गया आपको?”

इस पर अजय ने अपनी दोनों आँख छोटी करते हुए कहा “देख संपत! आज से ये बगीचा मेरा है, तू थोड़ा पीछे हट जा! वैसे भी इस छोटे से हिस्से में क्या रक्खा है?” उधर, सलोनी ने भी पर्सनली अपने दम पर उनकी घर की बाल्कनी पर कब्ज़ा कर लिया और वहां अपना कपड़ा सुखाना शुरू कर दिया। अब इस अवैध कब्जे को लेकर दोनों फैमिली दिन भर लड़ने लगे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि ये सब चीन टूर की वजह से हुआ है, क्योंकि चीन जाने से पहले अजय और सलोनी बिल्कुल ठीक थे। सबसे मिल जुलकर रहते थे। लेकिन जैसे उन्होंने चीन में दस दिन गुजारा, उन्हें दूसरों की जमीन को अपना कहने की आदत लग गई।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *