दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को CBI ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, उधर अतीक अहमद की हत्या की वजह से न्यूज चैनलों पर दिन भर उसी की खबरें चल रही थीं, केजरीवल को दिखाने का किसी को मौका ही नहीं मिला। वो कब CBI के ऑफिस पहुँचे, कब वापस ये किसी को पता ही नहीं चला।
टीवी फुटेज ना मिलने से केजरीवल जी बौखलाए हुए हैं उन्होंने CBI अफसरों से रिक्वेस्ट की है कि मुझे एक दिन और बुलाओ ताकि मैं कायदे से टीवी फुटेज खा सकूँ!
द फॉक्सी से बात करते हुए आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि, “देखिए! केजरीवाल जी टीवी फुटेज के बहुत शौकीन हैं, हमने सोच था कि केजरीवाल जी CBI के दफ्तर जा रहे हैं तो एक-एक सेकंड की खबर टीवी चैनलों पर चलेगी लेकिन बीच में ना जाने कहाँ से ये अतीक अहमद कूद पड़ा!
दिन भर उसे की खबरें टीवी पर चल रहीं थीं, अतीक को इसने मारा, अतीक को उसने मारा! उधर, हमारे सर जी बिना फुटेज के तड़प रहे थे! न्यूज चैनलों पर करोड़ों रुपये खर्च कारण के बाद भी जब हमें कवरेज नहीं मिलेगा तो झल्लाहट तो होगी ना!” -कहते हुए संजय सिंह धरना देने चले गए।