राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में धोनी और जडेजा की जोड़ी को छः गेंदों में बीस रन की आवश्यकता थी लेकिन धोनी के स्ट्राइक में होते हुए भी तीन बॉल में सात रन नहीं बन पाए। इतना सब होने के बावजूद CSK के कट्टर फैन ‘गोलू’ ने धोनी को कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
इन्फैक्ट धोनी की बैटिंग से खुश होकर उसने अपनी दस बीघा जमीन ‘थला’ के नाम कर दी है। पटवारी के ऑफिस के सामने रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे गोलू ने द फॉक्सी को बताया कि, “देखिए! खेल में तो ये सब चलता रहता है, धोनी स्ट्राइक में है तो जीत ही जाएंगे ऐसा थोड़ी ना होता है? थोड़ा मैच्योर बातें कीजिए!
बल्कि उसने तो CSK को जीताने के लिए अपनी ओर से बहुत मेहनत की है, फुल-टॉस गेंदों को बॉउन्ड्री के पार पहुँचाकर मैच को रोमांचक बना दिया वरना हम कब का मैच हार जाते इसलिए तो मैं इतना खुश हूँ और अपनी दस बीघा जमीन उसके नाम करने जा रहा हूँ! जय CSK!” -कहते हुए गोलू ऋण पुस्तिका में खसरा नंबर मिलाने लगा।
वो ऐसा कह ही रहा था कि तभी पीछे उसके पिताजी प्रकट हुए और उन्होंने अपनी पुरानी चप्पल का सदुपयोग करते हुए गोलू को पीटना शुरू कर दिया। गोलू जान बचाकर सीधे घर की ओर भागने लगा।