मुद्रा योजना से लोन लेकर नकली मुद्रा छाप रहा था युवक, भेजा गया जेल

भागलपुर. बिहार पुलिस ने मुद्रा योजना से लोन लेकर नकली मुद्रा छापने वाले, गज्जू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। मुद्रा योजना में मिले पैसों को इस तरह के कामों में लगाने का यह पहला मामला सामने आया है। दरअसल, गज्जू अपने द्वारा ही छापे गए नोट लेकर गोवा घूमने चला गया और वहाँ जमकर पैसे उड़ाने लगा।

वह होटल के कर्मचारियों पर रौब मारता और उनसे कहता कि ‘तुम्हारे होटल को ही खरीद दूंगा बे!’ यह सब देखकर होटल वालों ने पुलिस को बुला लिया। जब उसके पर्स में रखे नोटों की जांच की गई तो सारे नोट नकली निकले। बाद में उसे गिरफ्तार करके बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कोर्ट मे पेशी से पहले सड़क किनारे टपरी पर चाय पी रहे गज्जू से हमने विशेष बातचीत की। “ये मुद्रा योजना के लोन से नकली मुद्रा छापने का आईडिया तुम्हे कहाँ से आया?” -ऐसा पूछे जाने पर उसने बताया कि “देखो! लोन का पैसा मिलते ही, मैं सोचने लगा कि कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए?

पहले सोचा कि चाय की टपरी खोल लूँ लेकिन इस धंधे में तो MBA चायवाला घुस गया है, फिर सोचा कि दारू का ठेका शुरू कर दूँ लेकिन सिसोदिया पैसे ज्यादा मांग रहा था! आदमी करे तो करे क्या?

फिर मैंने सोचा कि कुछ ऐसा बिजनेस शुरू किया जाए, जिसकी नक़ल कोई ना कर सके इसलिए नकली मुद्रा छापने का कारोबार शुरू कर दिया!”-गज्जू ने अपनी बात समाप्त की। उधर, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदीजी ने सिर्फ इतना कहा है कि कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहाँ।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *