इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाई मोटिवेशन से चलने वाली कार

बड़ी खबर आ रही है आगरा से जहाँ एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मोटिवेशन से चलने वाली कार बनाई है

दरअसल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का ये फाइनल ईयर का प्रोजेक्ट था जिसमे उन्होंने एक कार बनाई है जो कि पेट्रोल डीजल या CNG से नहीं बल्कि मोटिवेशन से चलती है|

अपने इस अद्धभुत आविष्कार के बारे में बात करते हुए, टीम ने बताया : “मोटिवेशन से तो दुनिया चल रही है तो हमने सोचा एक कार क्यों नहीं चल सकती, इसलिए हमने तय किया कि हम मोटिवेशन से गाड़ी चला के दिखाएंगे”|

वहीँ टीम के दूसरे सदस्य ने बताया की गाड़ी काम कैसे करती है, गाड़ी को चलाने के लिए दो ड्राइवर की जरूरत होती है, जिसमें एक ड्राइवर पेडल मारता है और दूसरा लगातार पहले वाले को मोटिवेट करता है ताकि वो बिना थके पेडल मारते रहे| जब पेडल मारता ड्राइवर थक जाता है तो दूसरा व्यक्ति पेडल मारता है और पहला उसको मोटीवेट करता है.|

फॉक्सी सूत्रों की माने तो “ये गाड़ी इस साल 1 अप्रैल से खरीदी जा सकेगी, और मास प्रोडक्शन के लिए जल्द ये छात्र शार्क टैंक में फंडिंग मांगते भी देखे जा सकते हैं”|

फ़िलहाल छात्र अपने अविष्कार से मोटीवेट हो कर मैन्युअल एनर्जी से चलने वाली ट्रैन की टेस्टिंग कर रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *