विदेशी मीडिया से इंग्लिश में बात करने पर पाक खिलाड़ी पर pcb ने लगाया जुर्माना

पाकिस्तानी खोलड़ियों की किस्मत पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से भी ज़्यादा खराब है , मान लो ऊंट पर भी बैठे तो कुत्ता काट लेता है। आये दिन कुछ न कुछ परेशानियां इनके साथ बनी रहती हैं। कभी मैच फिक्सिंग विवाद , कभी पैसों की कमी तो कभी अफरीदी का सन्यास रद्द कर के वापिस आ जाना।

मगर इस बार की परेशानी काफी दिलचस्प और हास्यास्पद है जिसे पढ़कर आप भी हसेंगे और कल भारत पाकिस्तान मुक़ाबले के दरम्यान पाकिस्तान समर्थकों को चिढाएंगे । शनिवार के दिन मोहम्मद हफ़ीज़ पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे तब विदेशी पत्रकार के सवाल के जवाब में हफ़ीज़ ने भी टूटी फूटी और गंदी अंग्रेज़ी में उत्तर दे दिया। बस फिर क्या था यह बात आपके लिए आम हो सकती है मगर पाकिस्तान में जैसे एलियन दिख जाना। खबर आग की तरह फैल गयी और pcb ने तुरंत हफ़ीज़ और टीम मैनेजमेंट से संपर्क किया व अपनी नाराजगी दर्ज कराई। उनके हिसाब से हफ़ीज़ की हरकत से पाकिस्तानी आवाम व अन्य खिलाड़ियों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसीलिए हफ़ीज़ पर एक मैच फ़ीज़ का जुर्माना लगा दिया। वैसे मैच फ़ीज़ कितनी है या है भी की नहीं ये एक अलग चर्चा का विषय है।

हमारे सूत्र की मानें तो हफ़ीज़ काफी दुखी है और ज़्यादा दुखी इसलिए है कि अंग्रेज़ी तो उनको भी बाकी खिलाड़ियों की तरह नहीं आती मगर उनको ठीक ऐसा सवाल मिल गया जो चंद रोज़ पहले रोहित शर्मा को पूछा गया था और हफ़ीज़ ने उस जवाब की दो पंक्तियां रट्टा मार ली थी , हूँ ब हूँ वही सवाल सुन हफ़ीज़ को लालच आ गयी और अंग्रेज़ी में उत्तर दे दिया।

मैच से ठीक एक दिन पहले हफ़ीज़ के साथ यह सुलूक उनके प्रदर्शन पर क्या असर डालता है यह देखना होगा मगर उस से भी बड़ा सवाल यह है कि हफ़ीज़ की इस हरकत के बाद भी उनको पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन में जगह देगा ? वैसे कल दोनो सवालों का जवाब मिल जाएगा एक जो ऊपर बताया गया और दूसरा की असली बाप कौन है। जय हिंद 🇮🇳

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *