बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक युवक को इंजीनियरिंग करने के बाद भी ये समझ नहीं आया कि आख़िर उसे जीवन में करना क्या है तो उसने एमबीए शुरू कर दिया।
दरअसल, युवक बस इंजीनियर नहीं बनना चाहता था इसलिए उसने इंजीनियरिंग की क्योंकि उसे पता था कोई भी इंजीनियरिंग करने के बाद इंजीनियरिंग का काम नहीं करता, मगर इस बीच उसे पता ज़रूर चल जाता है ज़िंदगी में करना क्या है। हालाँकि युवक के साथ ऐसा नहीं हुआ और उसकी चार साल की इंजीनियरिंग भी ख़त्म हो गई।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने बताया “मैंने देखा है लोग इंजीनियरिंग करने के बाद एक्टर बन जाते हैं, कंटेंट क्रिएटर बन जाते हैं, इंफ्ल्यूएंसर बन जाते हैं, उन्हें अपने अंदर का टैलेंट मिल ही जाता है, मगर मुझे अपने अंदर कुछ नहीं मिला, इसलिए मुझे दो साल का एमबीए और करना है”।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने “तो युवक जो फ़िल्म देखता है वही बनने की सोचने लगता है और दो-तीन बाद दूसरी फ़िल्म देखकर भूत उतर जाता है”।
फ़िलहाल युवक ये सोच रहा है कि एमबीए के बाद और वो क्या करे कि उसे उसके जीवन का मक़सद मिले।