बड़ी खबर आ रही है इंदौर से, जहाँ एक दोस्त के दिन भर दोस्ती वाले रील्स भेजने से परेशान होकर युवक ने उसी दोस्त से पाँच सौ रुपये उधार मांग लिए।
दरअसल, दोस्त अपनी लॉयल्टी प्रूफ करने के लिए दिन भर दोस्ती वाली रील्स भेजता था और उन पर रिएक्ट न करने पर उसे टैग भी कर देता था। जिससे परेशान होकर युवक ने दोस्त से 500 रुपये उधार मांग लिए, जिसके बाद दोस्त ऐसे गायब हुआ जैसे हॉस्टल के मटर-पनीर से पनीर।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “दोस्त से मांगी हुई उधारी बड़ी सच्चाईनुमा होती है, तुरंत पता चल जाता है कौन सच्चा दोस्त है, कौन नहीं” ।
फिलहाल, युवक उस दोस्त को गद्दारी कोरबे वाली रिल्स भेज रहा है।




