बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से, जहाँ अपनी गर्लफ़्रेंड के मोमोज़ की लत से परेशान बॉयफ्रेंड ने नौकरी छोड़ खुद मोमोज़ का ठेला खोल लिया।
दरअसल, गर्लफ़्रेंड को मोमोज़ की ऐसी लत थी कि वो बिना पानी पिए रह सकती थी लेकिन एक भी दिन मोमोज़ ना खाए तो उसकी धड़कनें तेज़ हो जाती, बीपी बढ़ जाता और उसे चक्कर आने लगते। ऐसे में बॉयफ्रेंड को उसे रोज़ मोमोज़ खिलाना पड़ता और उसकी सारी सैलरी मोमोज़ वाले का बिल भरने में ही खत्म हो जाती।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए बॉयफ्रेंड ने कहा, ” मैं अपन खर्चा किसी तरह इसी मोमोज़ वाले के बर्तन धो के निकाल रहा था, लेकिन जब वो पैसे भी इसके मोमोज़ में ही जाने लगे, तो मैंने खुदका मोमोज़ का ठेला खोल लिया ताकि घर का पैसा घर में ही रहे।”
फ़िलहाल, गर्लफ़्रेंड, बॉयफ्रेंड के ठेले के सारे मोमोज़ चट कर गई है और वो कस्टमर्स को देने के लिए खुद दूसरे ठेले से मोमोज़ खरीद रहा है।