हम सभी गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाना आजकल हर जगह सुन रहे हैं यह गाना हर जगह मशहूर हो रहा है जगह जगह पर इसे चलाया जा रहा है।
इस गाने ने मोदी जी के स्वच्छता अभियान में चार चांद लगा दिए हैं अब हर तरह का युवा वर्ग इस गाने को सुनकर कचरा उठाकर गाड़ी में डालता है देश में यह गाना धूम मचा रहा है।
अभिसार शर्मा जोकि पहले पत्रकार थे लेकिन वक्त ने किया क्या हंसी सितम हम पत्रकार रहे ना हम यह लाइन भी अभिसार शर्मा जी की पत्रकारिता तरह राइम नहीं हुई कोई बात नहीं चलता है हमें कौन सा इस बात के पैसे मिल रहे हैं जो हम अभिसार शर्मा जी के ऊपर अपनी शायरी को राइम करें।
अभिसार शर्मा जी के मोहल्ले में उनके मोहल्ले के सभासद ने एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें उन्होंने युवाओं को कचरा साफ करने के लिए प्रेरित किया।
तभी शरारती डीजे ने गाड़ी वाले आए घर से कचरा निकाल गाना जोर शोर से बजा दिया! अभिसार शर्मा जी के परिवार वालों ने सोचा अभिसार शर्मा जी को कोई बाहर बुला रहा है तो उन्होंने अभिसार शर्मा को गाड़ी में बिठा कर घूमने के लिए छोड़ दिया कि उनके दिमाग का सही इलाज हो सके और वह चीजों को एक ही नजरिए से ना देखें और नफरत कम फैलाएं।
कचरे वाली गाड़ी में अभिसार को बैठा हुआ देखकर उनके मोहल्ले वाले बहुत खुश थे और बोलने लगे आज पहली बार अभिसार उनकी सही जगह मिली है भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं।
अब देखना बाकी है की कचरा गाड़ी में घूमते हुए शर्मा जी का दिमाग ठिकाने आएगा या नहीं या फिर भी कचरा ही रह जाएगा।