दोस्तों, गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट पिछले 2 साल से अपने Divorce की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने लॉ कॉलेज में भी इसी लिए एडमिशन लिया था ताकि अपना केस खुद लड़ सकें।
दरअसल, गौरव तनेजा ने अपने माता-पिता, बीवी और यहाँ तक कि अपने बच्चों की डिलीवरी तक का व्लॉग बनाकर दुनिया को दिखाया। लेकिन जब अपने Divorce पर व्लॉग बनाने की बात आई तो वो जैसे अपना पूरा करियर ही भूल गए और अपनी हिपॉक्रेसी दिखाते हुए कह दिया कि सोशल मीडिया फैमिली मैटर्स डिस्कस करने की जगह नहीं है।
इससे पहले भी गौरव तनेजा ने ऐसी ही हरकत करते हुए अपने बर्थडे पर रेस्टोरेंट पहुँच कर कह दिया था कि रेस्टोरेंट बर्थडे मनाने की जगह थोड़ी है और फिर मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाया था। जिस कारण उन्हें पुलिस ने भी पकड़ा था। पुलिस से छूटते ही उन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी थी और अपने अरेस्ट को इसकी वजह बताई थी। लेकिन फ़ॉक्सी सूत्रों ने खुलासा किया है कि “वो तो असल में अपने Divorce की तैयारी कर रहे थे, क्योंकि मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने वाला प्लान असल में उनकी बीवी का ही था”।
इन सब की वजह से उनके फॉलोवर्स उनपर इतना भड़क गए की उन्हें हर प्लेटफार्म पर भर-भर के गालियाँ देने लगे। जिससे बचने के लिए उन्होंने बीयरबाइसेप्स का चैनल हैक करने वाले हैकर को अपने सारे चैनल भी हैक करके डिलीट करने को कह दिया है।