जॉर्ज सोरोस ने कर दिया प्लान का खुलासा तो कांग्रेस पार्टी ने बुढ़ऊ को मजा चखाने के लिए पृथ्वी शॉ को किराये पर लिया

म्यूनिख. अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस ने भारत के आम चुनावों में फिर से दखल देने की तैयारी कर ली है, म्यूनिख में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बुढ़ऊ ने भविष्य का पूरा प्लान मीडिया के सामने रख दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी का ‘अदानी’ के साथ गहरा रिश्ता है और उन्हें इस मुद्दे पर देश की संसद में जवाब देना ही पड़ेगा।


इससे पहले सोरोस ने राष्ट्रवादी सोच के नेताओं, जैसे मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए एक बिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान भी किया था। आजकल वो इसी तरह के घटिया काम ही करते हैं। सोरोस के इस बयान के बाद भारत की राजनीति में तगड़ी प्रतिक्रिया आने वाली है।

इस बीच पूरा प्लान का खुलासा हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिली है कि बुढ़ऊ को मजा चखाने के लिए पार्टी ने पृथ्वी शॉ को हंगरी भेजने का प्लान बनाया है ताकि वो उन्हें अपने बैट से मजा चखा सकें।

“आखिर पृथ्वी शॉ को ही इस काम के लिए क्यों चुना गया?” -ऐसा पूछे जाने पर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता जयराम रमेश ने बताया कि, “ये जॉर्ज सोरोस अंकल भी लगता है सठिया गए हैं, क्या जरूरत थी ये सब प्लान सबके सामने बोलने की, हालाँकि ये बात अब किसी से छुपी नहीं है फिर भी सबके सामने बोलने का गलत असर पड़ता है!

अब मोदी विक्टिम कार्ड खेलकर चुनावी सभाओं में हमारी बैंड बजाएगा! भाइयों और बहनों, जब सारे दल मिलकर भी मोदी को हरा नहीं पाए तो अब ये फ़ॉरेन से एक्स्पर्ट्स बुला रहे हैं, देश इसे स्वीकार करेगा क्या? मेरा वंचित-शोषित बर्दाश्त करेगा क्या? मेरा युवा इसे बर्दाश्त करेगा क्या?” -जयराम ने मोदी की नकल उतारते हुए कहा।

इसीलिए हमने सोरोस को सजा देने का प्लान बनाया है, कल ही मैंने पृथ्वी शॉ का बैटिंग स्किल देखा, बहुत अच्छा है, हमें लगता है कि वो जॉर्ज सोरोस को मजा चखाने के लिए एकदम उपयुक्त आदमी है इसलिए हमने उसे एक हफ्ते के लिए किराये पर ले लिया है, नेट-प्रैक्टिस उसे हंगरी भेजेंगे!” -कहते हुए जयराम हवाई जहाज का एक टिकट बुक करने चले गए।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *