बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक लड़की को पता चला कि रोने से स्किन ग्लो होती है तो उसने रोने के लिए अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया मगर ब्रेकअप के बाद लड़के की स्किन ग्लो हो गई और उसकी और गर्लफ्रेंड्स बन गईं।
दरअसल, लड़की को रोने का बहाना चाहिए था मगर बॉयफ्रेंड से लड़ने के बाद भी उसका ब्रेकअप नहीं हुआ तो उसने चीट करने की एक्टिंग की जिसके करण बॉयफ्रेंड इतना रोया कि उसकी ही स्किन ग्लो हो गई और उसकी और गर्लफ्रेंड्स बन गईं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए लड़की ने कहा “मेरी चीटिंग वाली एक्टिंग देख कर बॉयफ्रेंड छोड़ के चला गया तो समझ नहीं आ रहा रोऊँ या ख़ुश हूँ कि मेरी एक्टिंग अच्छी है”।
फ़िलहाल, लड़की ख़ुद को रुलाने के लिए दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट जुगाड़ रही है।