दोस्तों, हर दुकान में पेमेंट होने पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर पर ये सोच के छापा मार दिया कि सारे पैसे अमिताभ के अकाउंट में जा रहे हैं और वो इन पैसों पर टैक्स की चोरी कर रहे हैं।
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने बिना घबराए उन्हें अपनी बैलेंस शीट दिखा दी जिसमें कई एसेट्स तो थे लेकिन साथ ही लायबिलिटीज़ में अभिषेक बच्चन का नाम लिखा हुआ था, जो की सारे असेट्स पर अकेला भारी पड़ रहा था।
अमिताभ बच्चन ने इनकम टैक्स वालों को बताया कि उन्हें 82 की उम्र में भी काम तो करना ही पड़ता है, साथ ही थोड़े एक्स्ट्रा इनकम के लिया उन्हें अपनी आवाज़ भी किराए पर लगानी पड़ी, जिसे सुनकर इनकम टैक्स वालों को गलतफहमी हो गई और उन्होंने छापा मार दिया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “अमिताभ की दुख भरी कहानी सुनकर इनकम टैक्स ऑफिसर्स की आंखों में भी आंसू आ गए और उन्होंने अमिताभ का 1 महीने का टैक्स माफ कर दिया”।