बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज एक युवक को कुछ दिल्ली के लौंडों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि युवक दिल्ली में रहकर बिना दिल्ली की भाषा यानी गाली दिए बिना बात कर रहा था।
दरअसल, देश भर में लैंग्वेज वॉर के चलते सभी स्टेट अपनी लैंग्वेज को प्रमोट करने के लिए वहाँ आए दूसरे स्टेट के लोगों को वही लैंग्वेज बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ऐसे में जब मुंबई से आए एक युवक ने दिल्ली में बिना गाली दिए बात की तो दिल्ली वाले भड़क गए और जब मुंबई के युवक ने सॉरी बोला तो दिल्ली के लड़कों को कन्फर्म हो गया कि ये पक्का किसी और स्टेट की लैंग्वेज है, और उन्होंने युवक को पीट दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए दिल्ली के युवकों ने “फ़ॉक्सी संवाददाता को भी उन्हें गाली ना देने पर पीट दिया”
फ़िलहाल, युवक दिल्ली में रहने के लिए रोडीज़ के पुराने एपिसोड देख रहा है।
फ़िलहाल, युवक दिल्ली में रहने के लिए AI की मदद से गाली सीख रहा है।
फिलहाल, युवक गालियां सिखने के लिए देसी rappers को सुन रहा है।
फ़िलहाल, युवक गालियां सीखने के लिए न्यूज़ चैनल्स की डिबेट देख रहा है।