बड़ी खबर आ रही है गुड़गांव से जहाँ एक चायवाले के यहाँ छापा मारने के बाद उसकी कमाई देख, इनकम टैक्स अधिकारियों ने नौकरी छोड़कर अपनी खुद की चाय की टपरी खोल ली।
दरअसल, चायवाला एक ऑफिस बिल्डिंग के बाहर चाय बेचता था, और आस-पास के ऑफिस के सभी लोग उसके यहाँ ही चाय-सुट्टा मारने आते थे। ऐसे ही एक ऑफिस वाले ने चाय वाले के ख़िलाफ़ इनकम टैक्स से कंप्लेंट करदी जिसके बाद चाय वाले के यहाँ इनकम टैक्स का छापा पड़ा।
नोटों की गिनती करते-करते इनकम टैक्स अधिकारी थक गये और उन्होंने तय किया कि चाय की टपरी में ही असली कमाई हैनौर फिर आधी रेड छोड़ चाय की टपरी खोल लिए।
फॉक्सी से बात करते हुए एक इनकम टैक्स अधिकारी ने कहा कि “हम सब अधिकारियों की सैलरी के साथ-साथ उपर की कमाई भी मिला दो, तब भी इस चायवाले की एक दिन की कमाई से ज्यादा नहीं होगी, तो ऐसी नौकरी का क्या फायदा”?
फिलहाल, ये एक्स-इनकम टैक्स अधिकारी अपना कम्पटीशन कम करने के लिए इनकम टैक्स विभाग में अपने दोस्तों को दूसरे चायवालों के यहाँ छापा मारने की जानकारी दे रहा है।