सूचना मिली है कि विदेश मंत्रालय ने जापान में रहने वाले एक भारतीय युवक का OCI कार्ड निरस्त कर दिया है, इस युवक पर आरोप है कि वो मोदी जी की जापान यात्रा को लेकर जरा भी उत्साहित नहीं था। ना ही इसने व्हाट्सप्प पे कोई स्टेटस डाला और ना ही मोदीजी को रिसीव करने एयरपोर्ट के बाहर खड़ा हुआ। इन्हीं सब लापरवाहियों के चालते विदेश मंत्रालय ने उनका OCI कार्ड उससे छीन लिया है। आरोपी युवक का नाम राहुल त्यागी बताया जा रहा है।
कुछ लोग तो यह भी अंदेशा लगा रहे हैं कि राहुल ने अपने नाम की वजह से मोदीजी का स्वागत जापान में ठीक से नहीं किया लेकिन राहुल ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। फॉक्सी से बात करते हुए उसने बताया कि, “देखिए! मोदीजी जहाँ भी जाते हैं उस देश मे रहने वाले इंडियंस का एक ही काम होता है कि भैया.. उत्साहित हो जाओ, चाहे आपका मन करे या ना करे आपको Excited होना ही पड़ेगा!
अब देखिए ना.. मैंने जरा सी लापरवाही कर दी तो मेरा OCI कार्ड ही छीन लिया गया, अब जब मैं वापस इंडिया जाऊँगा तो मुझे एक विदेशी की तरह ट्रीट किया जाएगा! ऐसा कैसे चलेगा? दिल पे दर्द होता है ब्रो!” -कहते हुए राहुल रोने लगा।
हालाँकि राहुल ने अपना OCI कार्ड वापस हासिल करने का एक अनोखा तरीका ढूँढ निकाला है उसने ऑस्ट्रेलिया की टिकट बुक करवा ली है, परसों मोदीजी वहाँ जाने वाले हैं, राहुल भी वहाँ पहुँचकर अपने हिस्से के Excitement का प्रदर्शन कर देंगे ताकि विदेश मंत्रालय फिर से उन्हें माफ कर दे और उसका OCI कार्ड उसे लौटा दें।