आईपीएल फाइनल के बाद बीबीसी की हेडलाइन से आप सब लोग अच्छी तरह वाकिफ है, जिसमे उन्होंने लिखा है ‘मोदी राज में अंबानी की टीम कैसे हार सकती है?’ देश एक सुर में बीबीसी की पत्रकारिता पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, इस खबर को पढ़कर एक इंसान जाल में फस गया, वो इंसान कोई और नहीं अपने राहुल बाबा।
कल रात बीबीसी की खबर पढ़ने के बाद ही अपने भाषण के स्क्रिप्ट राइटर को रैली शुरू होते ही “तेज धूप में आप सब लोग आए आपका धन्यवाद” और “दो विचारधाराओं की लड़ाई है कांग्रेस ओर RSS” के बाद एक नई लाइन ऐड करने को कहा जो है “मोदी ने आईपीएल की ट्रोफी अम्बानी की जेब में डाल दी।
रैली की शुरुआत में ही राहुल गांधी के मुंह से ये बात सुन जनता उल्टे पैर भागने लगी, जब न्यूज चैनलों ने खाली कुर्सियां की रिपोर्टिंग करी तो कांग्रेस प्रवक्ता पवन खैरा ने ये कहते हुए राहुल गांधी को डिफेंड किया कि पब्लिक राहुल गांधी से प्यार करती है वो बीच में नहीं जा सकती। वो तो हमने आधी कुर्सियां इसलियें खाली रखी ताकि देश को लगे हमे कुर्सी का कोई लालच नहीं है और हां मोदी करोड़ो अम्बानी की जेब मे डाल सकता है तो ये ट्रॉफी क्या चीज हैं। लेकिन अंत मे फाक्सी स्पोक्सपर्सन द्वारा दिये गए व्यंग्यात्मक जवाब “जब मोदी राज में अंबानी नहीं हार सकता तो मोदी खुद कैसे हारेगा” ने कांग्रेस प्रवक्ता को स्टूडियो छोड़ने पर मजबूर कर दिया।