पत्रकार को धमकाने पर प्रियंका गाँधी की तरफ से रविश ने माँगी माफी और बोले पत्रकार द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश

प्रियंका गांधी वाड्रा के मंगलवार को उम्भा के दौरे के समय उनके सहयोगी द्वारा एक पत्रकार से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार प्रियंका से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बारे में सवाल कर रहा है, लेकिन प्रियंका के सहयोगी उसे धक्का देकर पीछे ढकेल रहे हैं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होती है। सहयोगी को पत्रकार से यह कहते भी सुना जा सकता है कि वह भाजपा से पैसे लेकर उसके इशारे पर काम कर रहा है।

रवीश कुमार ने जब इस वीडियो को देखा तो उन्होंने प्रियंका वाड्रा को फोन लगाया और बोले कोई बात नहीं है ऐसे ही किसी भी जाति का लोग आपसे यूं ही सवाल पूछ लेगा क्या हमें आप को डिफेंड करने के लिए आप चिंता मत कीजिए आज का प्राइम टाइम हम आपके लिए ही कर देंगे।

रवीश कुमार ने कल रात प्राइमटाइम टाइम पर पहले कश्मीर के मुद्दे पर भाजपा को खूब लताड़ा फिर बाद के 2 मिनट में प्रियंका वाड्रा की तारीफ की और बोले इस टाइप के पत्रकार ही पत्रकारिता को गंदा करता है हम ऐसे पत्रकारों से दूर रहना चाहिए।

प्रियंका वाड्रा जैसी भोली महिला को ऐसे सताना नहीं चाहिए और वह उनकी तरफ से माफी मांगते हैं और अपना अवॉर्ड छोड़ने के लिए भी तैयार है।

रवीश कुमार बोले इस टाइप बड़ी जाति के पत्रकार हैं डर का माहौल बना रहे हैं ये पत्रकारों की साजिश है अब कोई नेता किसी को धक्का भी नहीं मार सकता क्या देश में इतना इनटोलरेंस बढ़ गया है क्या हमारे टाइम पर तो पत्रकारों को थप्पड़ तक मारे जाते थे चूं है की कोई पत्रकार मुंह से आवाज निकाल ले उस समय।

रवीश कुमार कांग्रेस की साझेदारी जय और वीरू सचिन सौरव अमिताभ रेखा की तरह ही है अगर रवीश को कोई कुछ बोलता है तो कांग्रेस जवाब देती है अगर कांग्रेस को कोई कुछ बोलता है तो रवीश कुमार जवाब देते हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *