देखिए…दस लाख के टीवी हमने नहीं, लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब ने खरीदे हैं, उनमें साफ लिखा है कि ये सारे टीवी LG के हैं: केजरीवाल

45 करोड़ के शीशमहल के पश्चात भाजपा ने केजरीवाल पर एक नया आरोप लगाया है, आरोप है कि केजरीवाल ने अपने घर के हर कमरे में सजाने के लिए 85 इंच वाला महंगा टीवी खरीदा है जिसकी कीमत दस लाख रुपये प्रति सेट बताई जा रही है। इतना महंगा टीवी खरीदने पर बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है।

हालाँकि इस बार केजरीवाल ने अपनी सफाई देने में जरा भी देर नहीं लगाई, उन्होंने कहा कि ये जो टीवी खरीदे गए हैं वो उन्होंने नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट गवर्नर साब ने खरीदे हैं, तभी तो सभी टीवी सेट्स पर उनका नाम यानि कि LG लिखा हुआ है। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा है कि हम टीवी वालों को खरीदने पर विश्वास करते हैं, टीवी को नहीं।

द फॉक्सी के रिपोर्टर को टीवी का लोगों दिखाते हुए केजरीवाल ने बताया कि, “देखिए जी, हम तो छोटे लोग हैं जी, आप आपनी आँखों से देख लीजिए, इसमें LG लिखा है कि नहीं? यदि इसमें केजरीवाल लिखा होता तब आप मुझ पर आरोप लगाते!

ये बीजेपी वाले मुझसे सवाल पूछते हैं कि दस लाख का टीवी.. दस लाख का टीवी.. अरे दिखा तो दिया! अब जाओ LG के पास! फॉक्सी जी, हम लोग कट्टर ईमानदार हैं, टीवी खरीदने से कोई फायदा नहीं है अगर खरीदना ही है तो टीवी वालों को खरीदो! वो तो टीवी से भी महंगा पड़ता है!

ये काम हमने करके दिखाया है, करोड़ों के विज्ञापन चल रहे हैं, आज किसी की हिम्मत नहीं है मुँह खोलने की! ये होती है ईमानदार सरकार!” -कहते हुए वे आठ लाख के परदे से मुँह पोंछने लगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *