पेट्रोल की कीमत इतनी अधिक हो चुकी है कि आजकल चोर उच्चके पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने लगे हैं
कई लोगों ने तो इन चोर उच्चकों के डर से अपनी गाड़ियों का पेट्रोल रात में डिब्बे बोतल में निकाल कर तिजोरियों में रखने लगे हैं, अगले रोज सुबह ऑफिस जाते समय फिर से तिजोरी से तेल निकाल कर डाल लेते हैं
हाल की घटना में मुम्बई शहर के युवक ने अपने गांव जाने के लिए बाइक की टँकी फूल कराई, पेट्रोल पंप से युवक ने पेट्रोल की रसीद लेके सबसे पहले फेसबुक में पोस्ट कर दी ताकि लोगों को लगे कि वो बेरोजगार नल्ला नही है
किसी कारण वश उसके गांव जाने का प्लान कैंसिल हो गया, अब टैंक फूल बाइक में तेल चोरी के डर से युवक ने पूरी रात अपनी कॉलोनी की पार्किंग में बिताई, बिल्डिंग के वाच मैन ने बताया कि युवक रात भर जागता रहा उसे डर था कि कहीं वॉचमैन ही न पेट्रोल चोरी कर ले, सुबह 4 बजे के आस पास वो सीट पर ही सो गया