बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां पिछले कुछ दिनों से सबसे आलसी व्यक्ति के लिए प्रतियोगिता चल रही थी। ग़ौरतलब हो जो युवक सबसे आलसी होने का ख़िताब जीता वो इतना आलसी था कि वो उसने आलस में स्टेज पर जा कर एक करोड़ का इनाम लेने में ही आलस दिखा दिया।
प्रतियोगिता में देश भर के आलसियों ने हिस्सा लिया तो और कुछ बहुत आलसियों ने आलस के चलते भाग नहीं लिया। इसमें से अधिकतर प्रतियोगी इंजीनियर थे।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक आलसी प्रतियोगी ने कुछ नहीं कहा और बस जम्हाई लेता रहा।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो ये प्रीत्योगिता पिछले साल होनी थी मगर आलस के चलते किसी भी प्रतियोगी ने हिस्सा नहीं लिया था।
फ़िलहाल प्रतियोगिता के आयोजक प्रतियोगियों को समझाने में लगे हैं की प्रतियोगिता ख़त्म हो चुकी और वो अपना आलस ख़त्म कर सकते हैं।