बड़ी खबर आ रही है मुंबई से, जहां पाँच सौ कारों के साथ निकले मुकेश अंबानी अपने ही कारों के काफिले से हुए ट्रैफिक में घंटों फंसे रहे।
दरअसल, मुकेश अंबानी आज अपनी सिक्योरिटी के साथ बाहर निकले थे मगर उनकी सिक्योरिटी की भी सिक्योरिटी थी जिसके चलते एक साथ तक़रीबन पाँच सौ गाड़ियां चल रहीं थी, जिस कारण जहाँ भी वो जा रहे थे ट्रैफिक हो रहा था और उनको गूगल मैप पूरा रास्ता लाल बता रहा था।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “मुकेश अंबानी ने शॉर्टकट लेने की भी कोशिश की मगर वहाँ भी जाम लग गया”।
हालाकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुकेश अम्बानी अपनी ही अमीरी के विक्टिम बने हो, एक बार मुकेश अंबानी अपने ही घर एंटीलिया में खो गए थे।
फिलहाल मुकेश अंबानी अपने ही काफ़िले की गाड़ियों में ऑड-ईवन सिस्टम लगा रहे हैं।