आगामी G20 शिखर सम्मेलन 2023 की तैयारियां नई दिल्ली में जोरों पर हैं। G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली को ‘सजाया’ जा रहा है और झुग्गियों को हरी चादरों के पीछे छिपाया जा रहा है।
ग़ौरतलब हो G20 सम्मेलन में दुनिया की बीस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ शामिल होंगी ऐसे में भारत सरकार, भारत की एक बेहतरीन और प्रभावशाली चित्र दिखाना चाहती है, और उसके लिए ज़रूरी है ग़रीबी को ना दिखाना।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “सरकार ने बॉलीवुड कलाकार नज़वाउद्दीन सिद्दीक़ी को नज़रबंद किया है और उनसे अनुरोध किया है कि वो अगले तीन दिन दिल्ली में ना आएँ। नवाजुद्दीन अपने गरीबी के लिये जाने जाते हैं”।
ग़रीबी छुपाने के लिए और भी निर्णय लिये गये हैं, जैसे जनपथ में ग़ुब्बारे बेचते बच्चों के हाथों में तीन दिन के लिए आईपैड दिये गये हैं। सड़कों के गड्ढों को छिपाने के लिए 3D आर्ट की मदद ली गई है।