दोस्तों, शो बॉलीवुड वाइव्ज़ के तर्ज पर अब नेटफ्लिक्स बनाने जा रहा है बॉलीवुड एक्स-वाइव्ज़, जिसमें बॉलीवुड की डिवोर्स्ड एक्ट्रेसेस नज़र आयेंगी
दरअसल, जब नेटफ्लिक्स ने देखा कि बॉलीवुड के शादीशुदा कपल्स की लाइफ में जब इतना ड्रामा होता है, तो बॉलीवुड के डिवोर्स्ड कपल्स के बीच तो बिग बॉस से भी ज़्यादा ड्रामा होगा और उन्होंने बॉलीवुड एक्स-वाइव्ज़ शो अनाउंस कर दिया। नेटफ्लिक्स ने शो की कास्ट की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन, अरबाज़ की एक्स वाइफ मलाइका, सैफ अली खान की एक्स वाइफ –अमृता सिंह, और आमिर खान की दर्जनों एक्स वाइफ हैं।
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “नेटफ्लिक्स ने ही अपने इस शो में ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार को लेने के लिए, निम्रत कौर को अभिषेक बच्चन के करीब भेजा था”।
बॉलीवुड एक्स-वाइव्ज़ शो का हिट होना लगभग तय है। जिसे सुनकर, एक सुपरहिट का इंतज़ार कर रही कई एक्ट्रेसेस जैसे कि आलिया, कटरीना अपने पतियों को डिवोर्स दे सकती हैं ।