जैसे भारत पाकिस्तान के भीतर तनाव रहता है, ठीक उसी प्रकार नोर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच भी भारी तनाव रहता है, हाल ही में ये तनाव और बढ़ गया जब नोर्थ कोरिया के लीडर किम जुंग उन ने अमरीका को न्यूक्लिअर बम्ब से उड़ा देने की धमकी दी, किम का कहना है की अगर अमरीका अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो वो न्यूक्लिअर बटन दबाने में ज़रा भी संकोच नहीं करेंगे
जब डोनाल्ड ट्रम्प के मंत्री ने उन्हें कहा की किम ने आपके लिए एक सन्देश भेजा है तो डोनाल्ड ट्रम्प को लगा किम कार्दर्शियन की बात की जा रही है और वो ख़ुशी से उत्साहित हो गए, ये तो बाद में मंत्री ने बताया की वो साइड में जीरो नंबर की मशीन से बाल कटवाने वाले किम जुंग उन की बात कर रहे हैं, जिसे सुनते ही डोनाल्ड ट्रम्प के मूड की ऐसी तैसी हो गयी
जब डोनाल्ड ट्रम्प को न्यूवलेयर धमकी के बारे में पता चला तो वो चिंतित हो गए और अपने मंत्रिमंडल की राय मांगी, जिसमे से ज़्यादा तर मंत्रियों ने एंटी बम्ब स्क्वाड एक्सपर्ट सुधीर चौधरी के वीडियोस देखने की सलाह दी, जिसमे वो कुछ दिन से न्यूक्लिअर धमाके से बचने के उपाए बता रहे थे
अब देखना यह होगा की क्या सुधीर चौधरी अमरीका अपने आप को इस आत्मघाती हमले से बचा पाने में मदद कर पाते हैं या नहीं