दिल्ली की मंगोलपुरी में स्थित ‘ऑक्सी खोर बार तेरा प्यार प्यार हुक्का बार’ अपने ग्राहकों को शुद्ध हवा बेच रहा है। यहां 15 मिनट शुद्ध हवा लेने के लिए 299 रुपए चुकाने होंगे। ऑक्सी खोर अपने ग्राहकों को ऑक्सीजन सात अलग-अलग तरह के फ्लेवर में दे रहा है। बार ग्राहकों को पोर्टेबल ऑक्सीजन केन देता है, जिसे ग्राहक आसानी से उठा सकते हैं।
दिल्ली की रहने वाली प्रेरणा जब प्रदूषण से तंग आकर घर पर बैठी थी तब उनकी सहेली वृंदा ने उन्हें बताया कि वह ऑक्सी खोर में भी जा सकती हैं और वहां पर जाकर अलग-अलग तरह के फ्लेवर की ऑक्सीजन का लाभ उठा सकती है।
प्रेरणा जब बार में गई तो तो वहां पर उन्होंने मैनेजर से काला खट्टा ऑक्सीजन फ्लेवर की मांग की जिसे सुनकर मैनेजर को मिर्गी का दौरा पड़ गया और बार के मालिक को आकर स्थिति संभालने पड़ी।
प्रेरणा ने हमारे संवाददाता को बताया की ऑक्सी खोर बार वालों ने उनके साथ धोखा किया है और उन्हें धक्के देकर वहां से निकाला गया है वह इसका पुरजोर खंडन करती है और ऑक्सी खोर पर केस करने की भी सोच रही है।