पाकिस्तान ने धुरंधर के मेकर्स पर किया मानहानि का केस, कहा हमें लोन मिलने से रोकने के लिए दिखाया गया अमीर

बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान से, जहाँ पाकिस्तान ने धुरंधर के मेकर्स के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में मानहानि का केस करते हुए दावा किया है कि फ़िल्म में उन्हें अमीर इसलिए दिखाया गया है ताकि IMF उन्हें लोन देने से मना कर दे।

दरअसल, धुरंधर फ़िल्म में पाकिस्तान में क्रूज़र स्टाइल बाइक, शॉपिंग मॉल और नाइटक्लब्स दिखाए गए हैं। जिसे देखकर पाकिस्तान ने दावा किया कि हमारे यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारी सबसे महंगी बाइक होंडा CD 70 है, शॉपिंग मॉल तो छोड़ो पक्की दुकानें तक नहीं हैं, और नाइटलाइफ़ तो हमने पहली बार तब देखी थी जब भारत ने हमारे नूर खान बेस पर हमला किया था।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा,“मोदी हमें लोन मिलने से जलता है, इसलिए हमें अमीर दिखाया। वरना हम तो शादियों में चाउमीन के लिए लड़ने वाली अवाम हैं।”

फ़िलहाल, पाकिस्तान अपना नाम और लोकेशन यूज़ करने के बदले धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में से अपना हिस्सा मांग रहा है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *