तंगी से जूझ रही पाकिस्तान आर्मी अब युद्ध विराम के समय तनख्वाह के लिए शादी पार्टी में बैंड बजाएगी

इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पाकिस्तान की माली हालत सुधरते नज़र नही आ रही, घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतें और डॉलर के सामने लगातार गिरते पाकिस्तानी मुद्रा की खबरे आये दिन सामने आ रही हैं, हाल ही में इमरान खान कई इस्लामिक देशों का दौरा कर उनसे पैसे भी मांग के ले के आये फिर वो चीन के सामने भी पैसों के लिए गिड़गिड़ाते नज़र आये !

पाकिस्तान की जनता तो इस से त्रस्त है ही लेकिन सबसे बुरा हाल पाकिस्तानी सेना का है, प्रेस वार्ता के हवाले से खबर सामने आई कि सेना के पास अब सैनिकों को तनख्वाह देने के पैसे नहीं है और सूरते हाल से निपटने के लिए सैनिकों ने शादी पार्टी में बैंड बजाने का निर्णय लिया है ।

इसी सिलसिले में बाकायदा पाकिस्तानी सेना को बैंड बजाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, सेना ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके इसका प्रचार किया और लोंगो से शादी पार्टियों और जन्मदिन के लिए आर्डर बुक करवाने की अपील भी की, पाकिस्तान की जनता ने भी इसका स्वागत करते हुए आर्डर दे डाले और साथ मे जनता ने नाच गाने और खाना बनाने के आर्डर लेने के लिए सेना से अपील कर डाली ।

इस हालात की ज़िम्मेदार पाकिस्तान खुद है, अपने जंगी जुंनून के नशे में उसने भारत से दुश्मनी कर ली और अपनी सारी आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल सिर्फ सेना को मजबूत करने में लगा दी ।

खैर हमारा पड़ोसी मुल्क इस तरह की अजीबोगरीब घटनाएं करता रहता है और हम भी इन चीजों पर निगाहें बनाये रखते है !

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *