दोस्तों, लवयापा का प्रमोशन करने गए आमिर खान की छोटी हाइट का मज़ाक उड़ाते हुए छोटू पपराज़ी ने कह दिया, “वाह! क्या हाइट है!” [वीडियो], तो आमिर खान को उसे थप्पड़ मारने के लिए भी कुर्सी पर चढ़ना पड़ गया। दरअसल, जब आमिर खान के बेटे जुनैद ने देखा कि खुशी कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म लवयापा के बारे में न तो किसी को पता है और न ही किसी को फ़र्क पड़ता है, तो उन्होंने अपने पापा आमिर के स्टारडम का फ़ायदा उठाते हुए उन्हें मूवी प्रमोशन के लिए बुला लिया। हालाँकि, आमिर, जुनैद से तो छोड़ो, खुशी कपूर से भी छोटे लग रहे थे, जिसे देखकर छोटू पपराज़ी ने उनकी हाइट का मज़ाक उड़ा दिया। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो, “कुर्सी पर चढ़कर भी छोटू पपराज़ी को थप्पड़ मारने के लिए जब दूसरे पपराज़ियों ने आमिर को अपने पंजों पर खड़े देखा, तो वो सब भी हंसने लगे। जिसके बाद 6 फुट के जुनैद ने अपने पापा को उठाया और एक-एक पपराज़ी के पास ले गए, ताकि वो उन्हें आसानी से थप्पड़ मार सकें“।
पपराज़ी ने उड़ाया आमिर की हाइट का मज़ाक, तो आमिर ने कुर्सी पर चढ़कर पपराज़ी को मारा थप्पड़
