बिहार जाने वाली ट्रेन में खाली सीट देखकर हुए यात्री कन्फ्यूज, चेन खींचकर टीटी को बोले गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं

बड़ी खबर आ रही है बिहार से जहां चलने वाली एक ट्रेन में खाली सीट देखकर यात्री इतने कन्फ्यूज हो गये कि उन्होंने चेन खींचकर टीसी को बोल दिया कि वो गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं।

दरअसल, बिहार में ख़ाली ट्रेन मिलना उतना ही संभव जितना मेस की मटर पनीर में पनीर।

ऐसे में जब यात्रियों ने ट्रेन में ख़ाली सीट दिखी तो पहले तो वो ख़ुद टॉयलेट के पास बैठ गये कि टिकट वाले लोग आकर सीट्स में बैठेंगे मगर जब पाँच स्टेशन आने के बाद भी लोग नहीं आए तो यात्रियों को लगा कि वो शायद ग़लत ट्रेन में बैठ गये हैं और फिर चैन खींचकर उतरने लगे।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए टीटी ने कहा “मुझे ख़ुद लगा कि मैं ग़लत ट्रेन में चढ़ गया हूँ, मैं ट्रेन में आराम से चल रहा था बिना किसी धक्का मुक्की के, एक चैन तो मैंने भी खींच दी थी”

फ़िलहाल, सरकार ने ट्रेन में भीड़ बढ़ाने के लिए पूरे बिहार में अलग-अलग सरकारी नौकरी के एग्जाम रख दिये हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *