बड़ी खबर आ रही है जबलपुर ए जहाँ एक युवक ने मात्र चार रुपये कि लिए ऑटो वाले से जमकर गाली गलोच की। युवक को लगातार गाली देख आस पास के लोग उसे एमसी स्टैन की तरह एक रैपर समझ रहे थे और ताली बजा रहे थे।
लड़के का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है और उसे हसल जैसे शो का ऑफर भी मिला है।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक को एमसी स्टैन ने कोलैब का ऑफर भी दिया है”।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “ऑटोवाले ने बताया कि जब युवक लगातार गाली दे रहा था तो पास खड़ा एक लड़का बीट बॉक्सिंग करने लगा और माहोल बन गया”।
फ़िलहाल युवक छः रुपये के लिये एक मोमोस वाले को अपना रैप सुना रहा है।