पबजी (PUBG) में व्यस्त गुजराती युवक पाकिस्तान की सरहद पार कर मार आया 2 पाकिस्तानी सैनिक

गुजरात में आय दिन अजब-ग़ज़ब घटनाएँ होती रहती है। लेकिन यह घटना उन सबसे अलग है। गुजरात के सरहद से लगे गाँव माखनपुरा का एक युवक pubg में इतना व्यस्त हो गया कि उसे पता ही नहीं चला वो कब सरहद पार कर पाकिस्तान पहुँच गया है।

मामले की पूरी जानकारी के लिए हमारे संवादाता ने युवक लाखा रबारी के पिता भूरा भाई रबारी से बात करी। उन्होंने बताया “जी यह बात सच है। यह नालायक परसों सीमा पार करके पाकिस्तान चला गया था। और वहाँ जब pubg खेल रहा था तो दो पाकिस्तानी रेंजर गेम में चल रही बंदूक़ की आवाज़ को हमला समझ पहाड़ी से नीचे कूद पड़े जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी। लाखा को तब एहसास हुआ कि वो भारत में नहीं पाकिस्तान में है जब लाइट ना होने के कारण उसे सब दिखना बंद हो गया। इसलिए वो फ़ौरन वहाँ से दौड़ा और अपने मुल्क वापस आया”।

हालाँकि पाकिस्तानी सेना इसे मोदी की साज़िश बता रही है। पाकिस्तान सेना प्रमुख शमशेर खान ने कहा है “मोदी अब हमारे सैनिक मारने के लिए बच्चों का समर्थन ले रहा है। यह हमारी तौहीन है। माना हमारे पास जंग लड़ने के लिए पैसे नहीं है लेकिन बच्चों को यहाँ भेज कर जवान मरवाना कौनसी बहादुरी का काम है?” जब शमशेर से पूछा गया क्या वो भी PUBG खेलते है तो उन्होंने कहा “हमारे यहाँ नेट इतना महँगा है कि कुछ नहीं खेल सकते, लाइट नहीं तो वाइफ़ाई भी नहीं चलता और जब ज़िन्दगी में पत्ते खाने के पैसे तक नहीं बचे तो गेम में चिकन डिनर करके क्या उखाड़ लेंगे”?

हालाँकि लाखा रबारी सही सलामत अपने मुल्क लौट आए लेकिन आप PUBG खेलते-खेलते सतर्क ज़रूर रहिएगा।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *