पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है।
सूत्रों की मानें तो जीत के तुरंत बात ही आम आदमी पार्टी अपने वादों को निभाने में लग गयी है। पंजाब को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए और नशे की जड़ें खोजने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता भगवंत मान के यहाँ इक्कठे हुए।
पूरा घर छानने के बाद सभी पॉर्टी सदस्य दूसरे इलाकों में भी नशे की जड़ें ढूढ़ने गए हालाँकि आम आदमी पार्टी को अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है।
“हम ड्रग्स को ढूँढेंगे भी और ख़त्म भी करेंगे, पंजाब के युवा ने हमें इसलिए चुना है। सभी पंजाब के युवाओं की मदद से हम पंजाब का पूरा ड्रग्स ख़त्म करेंगे” भगवंत मान ने बताया फ़ौक्सी संवाददाता को।
नेताओं ने ये भी फैसला लिया है की पंजाब को नकली शराब से छुटकारा दिलवाया जायेगा और इसके लिए भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद कमान संभालेंगे।