कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव से पहले उन नेताओं को बाहर निकालने का बीड़ा उठा लिया है जो कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी का काम कर रहे हैं। उन्होंने आज शाम को पार्टी दफ्तर में अग्नि परीक्षा का आयोजन किया है जिसमें सभी नेताओं को बारी-बारी चलकर दिखाना होगा।
जो भी नेता अग्नि परीक्षा में पास नहीं होगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। दरअसल, राहुल बाबा को शक है कि पार्टी के कई नेता जान बूझकर या अनजाने में उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं। लंदन में दिए गए बयान के मुद्दे पर जब वो प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब एक नयी मुसीबत उनके गले पड़ गई।
जयराम रमेश ने कैमरे के सामने ही कह दिया कि लोग आपके ऊपर जोक बना सकते हैं, अपना बयान बदल दो। हालाँकि पार्टी में रहकर इसका नुकसान करने वालों पर राहुल गाँधी ने प्रहार करने का पूरा मन बना लिया है, अग्नि परीक्षा से सबकी छँटनी हो जाएगी।
उधर, राहुल बाबा के इस ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। जयराम रमेश सहित कई नेता अंडरग्राउन्ड हो गए हैं और राहुल गाँधी का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
बातचीत लीक ना करने की शर्त पर जयराम रमेश ने हमें बताया कि, “देखिए! सबसे पहले तो राहुल जी को खुद अग्नि परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि भाजपा के सबसे बड़े एजेंट तो वहीं हैं, हम लोग तो छोटे खिलाड़ी हैं!”