बड़ी खबर आ रही है दरभंगा, बिहार से जहां दशहरे के दिन रावण का पुतला जलने से पहले ही चोरी हो गया।
दरअसल, गांव की युवा दशहरा समिति पूरे गांव से चंदा इकट्ठा करके पूरी मेहनत और लगन से पिछले 10 दिनों से रावण का पुतला बना रही थी। ऐसे में आज दशहरा के दिन फाइनली जब उनका पुतला कंप्लीट हो गया तो वो सब ये सोचकर घर आराम करने चले गए कि शाम को मजे से रावण जलता देखेंगे। लेकिन शाम को जब वो मैदान में पहुंचे तो उन्होंने पूरा मैदान खाली पाया और उन्हें पुतले का नामो-निशान तक नहीं मिला।
फॉक्सी से बात करते हुए दशहरा समिति के अध्यक्ष ने कहा, “अरे हमारे बिहार में तो पुल, तालाब, टावर, रेल का इंजन और यहां तक कि वैलेंटाइन वीक भी चोरी हो जाता है फिर रावण का पुतला चोरी होना कौन सी बड़ी बात है”।
फिलहाल, गांव वाले कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले में 9 सिर जोड़ रहे हैं ताकि उसे रावण की तरह जला सकें।