बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक ऑफिस में सीक्रेट सैंटा के लिए पैसे कम पड़ने पर युवक पार्ट टाइम जॉब करने लगा तो फिर पार्ट टाइम जॉब वाले ऑफिस ने भी सीक्रेट सैंटा रख लिया।
दरअसल, कॉरपोरेट कल्चर में लोगों को एक दूसरे का सीक्रेट सैंटा बनना पड़ता है और फिर गिफ्ट देना पड़ता है। महीने के आख़िरी दिनों में सीक्रेट सैंटा बने युवक को एक हज़ार का गिफ्ट देना था जबकि उसका बैंक बैलेंस ही 124 रुपए था ऐसे में उसने पार्ट टाइम जॉब शुरू कर दी मगर वहां भी HR ने सीक्रेट सेंटा रख दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “अरे मेरी चड्डी फटी पड़ी है, घर में चूल्हा नहीं जल रहा है और HR कहता है सीक्रेट सैंटा, सीक्रेट सैंटा” ।
फ़िलहाल, युवक पार्ट टाइम ऑफिस में गिफ्ट देने के लिए एक और पार्ट टाइम जॉब देख रहा है।




