बड़ी ख़बर आ रही है जयपुर से जहाँ एक युवक की सैलरी पाँचवे दिन ही ख़त्म हो गई तो उसे ऑफिस जाने के लिए घर वालों से पैसे मांगने पड़े।
दरअसल, युवक को महीने के पहले दिन सैलरी मिली और उसके बाद उसकी ईएमआई, बिल, दोस्तों की उधारी, गर्लफ्रेंड के खर्चों में ही पूरी सैलरी खत्म हो गई, और उसके पास ऑफिस जाने तक का किराया नहीं बचा। जिस कारण अगले दिन ऑफिस जाने के लिए उसे उसे घर वालों से पैसे मांगने पड़ गए।
फॉक्सी से बात करते हुए के घरवालों ने कहा “ये कैसी नौकरी है जिसमे पैसे मिलने की जगह पैसे देने पड़ रहे हैं”।
फिलहाल, युवक के घर वाले उसको रोज़-रोज़ पैसे देने से परेशान हो कर उसकी नौकरी छुड़वा रहे हैं।