बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ दो चाय लवर दोस्तों ने नौकरी छोड़ चाय की दुकान खोल ली और फिर कस्टमर से ज़्यादा ख़ुद चाय पी गए।
दरअसल, दोनों दोस्त अपनी ऑफिस के नीचे वाली चाय की टपरी में चाय पीने जाते थे और एक दिन उन्हें पता चला कि चाय की टपरी में चाय की ग्लास धोने वाले का भी पैकेज उनसे ज़्यादा है तो दोनों ने नौकरी छोड़ चाय की टपरी खोल ली मगर जितने बार वो चाय बनाते हर बार खुद भी चाय पी लेते और कस्टमर के लिए चाय ही नहीं बचती।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “दोनों ने फ़ॉक्सी संवाददाता के लिए चाय बनाई और फिर ख़ुद पी गए“।
फ़िलहाल, दोनों दोस्त बगल के समोसे वाली दुकान की एक दिन की कमाई पूछ रहे है।