“Say No To Crackers” का पोस्टर देख, दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे पटाखों को देख कर कहने लगी “No No”

दोस्तों, अनन्या पांडे ने जब “से नो टू क्रैकर्स” का पोस्टर देखा, तो वो पटाखों को देखकर “नो नो” बोलने लगी।

दरअसल, अनन्या पांडे भी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की तरह ही बनना चाहती थी, जो होली पर सेव वॉटर और दिवाली पर से नो टू क्रैकर्स बोलकर एनवायरनमेंट की परवाह करने का दिखावा करती हैं। ऐसे में जब दिवाली पार्टी में दूसरे नेपो किड्स को पटाखे फोड़ते देखा, तो उन्हें “से नो टू क्रैकर्स” वाला पोस्टर याद आ गया और वो पटाखे फोड़ने वालों की जगह पटाखों को “नो नो” बोलने लगी।

फॉक्सी सूत्रों की माने तो “अपने पापा बोनी कपूर से पटाखों के पैसे न मिलने पर अर्जुन कपूर दूसरे स्टार किड्स के पटाखे चुरा रहे थे और अनन्या का “नो नो” सुनकर सबको ऐसा लगा कि वो अर्जुन कपूर को चोरी करने से रोक रही है। जिससे अनन्या की बेवकूफी तो छुप गई लेकिन बेचारे अर्जुन कपूर चोरी करते हुए पकडे जाने पर पेले गए”।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *