दोस्तों, जब VIP लोगों ने उदय चोपड़ा और अर्जुन कपूर को लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए VIP लाइन में लगा देखा, तो सारे VIP लोग खुद साधारण लाइन में घुस गए।
दरअसल, लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए एक साधारण लाइन होती है जिसमें कोई भी लग सकता है और एक VIP लाइन होती है जिसमें सिर्फ़ सेलिब्रिटीज़ और अमीर लोग ही होते हैं। ऐसे में जब VIP लोगों ने अर्जुन कपूर और उदय चोपड़ा को अपने साथ VIP लाइन में खड़ा देखा, तो वो इस बात से इतना डर गए कि कहीं लोग उन्हें भी इन दोनों के जैसा ही न समझ लें, कि वो सबके सब साधारण लाइन में घुस गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक VIP ने कहा “बप्पा के दरबार में कोई साधारण या VIP नहीं होता। लेकिन अगर किसी ने हमें इन दोनों के साथ देख लिया या हमारी फोटो ले ली। तो इनकी तरह ही हमें भी काम मिलना बंद हो जाएगा और हमारी भी ज़िंदगी बर्बाद हो जाएगी”।
हालांकि, बेरोज़गार अर्जुन कपूर और उदय चोपड़ा ने जब ये देखा तो उन्हें अपनी पावर का अहसास हुआ और उन्होंने इसे अपनी कमाई का जरिया बना लिया। जिसमें वो पैसों के बदले दूसरों के लिए लाइन में लगते हैं और जब उन्हें देखते ही सारे लोग दूसरी लाइन में चले जाते हैं। तो उनका नंबर आ जाता है और वो अपने क्लाइंट का काम सबसे पहले करवा देते हैं।