सत्रह दिन बाद टनल से निकले 41 वर्कर्स वर्ल्डकप फाइनल की हाईलाइट्स देख टनल में वापिस घुसे

बड़ी खबर आ रही है उत्तरकाशी से जहाँ सफलता पूर्वक 41 माइन वर्कर्स को सत्रह दिन के बाद टनल से निकाल लिया गया हालाँकि अब यही वर्कर्स वर्ल्डकप फाइनल की हाईलाइट्स देख कर वापिस टनल में जाने की माँग कर रहे हैं।

दरअसल, टनल से बाहर निकलते ही सभी वर्कर्स का पहला सवाल था कि भारत वर्ल्डकप जीत गया जिसका जवाब सुनकर वर्कर्स ने वापिस टनल में जाने की माँग कर दी। वर्कर्स को मना कर उनके घर भेजा गया मगर फिर उन्होंने ख़ुद हाईलाइट्स देखी और केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव की बैटिंग देख वापिस टनल में जाने लगे।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए “एक माइन वर्कर ने कहा कि इससे ज़्यादा खुश तो हम टनल में थे”

फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “वर्कर्स के बदले केएल राहुल और सूर्या कुमार यादव को टनल में भेजने की माँग हो रही है”

फ़िलहाल, वर्कर्स कन्फ्यूज्ड हैं कि ऑस्ट्रेलिया पर नाराज़ हों या खुश क्योंकि जहां भारत को हराने वाला ऑस्ट्रेलिया था वहीं इनको टनल से बाहर निकालने वाला भी ऑस्ट्रेलियन है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *