बड़ी खबर आ रही है मथुरा से जहां एक युवक ने अपने दोस्त की पार्टी में इसलिए जाने से मना कर दिया क्योंकि उसने अपनी माँ को यूट्यूब में मलाई कोफ़्ते की रेसिपी देखते देख लिया था, हालाँकि बाद में उस युवक घर में रोटी और लौकी की सब्ज़ी खानी पड़ी।
दरअसल, माँ यूट्यूब में ब्लॉग देखती थी जिसमें ब्लॉगर मलाई कोफ़्ते बना रही थी युवक को लगा आज घर में मलाई कोफ़्ते बनेंगे जिसके चलते उसने अपने दोस्त को बुख़ार का बहाना देकर पार्टी में आने से मना कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के दोस्त ने कहा “उसे लग रहा था कि मैं तो पार्टी एक प्लेट चाट से निपटा दूँगा और घर में मलाई कोफ़्ते मिलेंगे, मगर ये तो धोबी का कुत्ता बन के रह गया ना घर का ना घाट का”।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक ने लौकी की सब्ज़ी देख कर अपने दोस्त को मेसेज किया था कि अब उसकी तबियत ठीक है मगर तब तक पार्टी ख़त्म हो गई थी” ।
फ़िलहाल माँ शाही पनीर की रेसिपी देख रही है और युवक अपनी माँ को।