दोस्तों, सुहाना खान ने शाहरुख खान के डुप्लिकेट को असली शाहरुख समझकर पापा बोल दिया। लेकिन शाहरुख के डुप्लिकेट ने सुहाना को पहचानने से भी इनकार कर दिया। जिसके बाद पपराज़ी भी डुप्लिकेट को असली समझ फोटो लेने लगे और सुहाना को डुप्लीकेट समझ बिलकुल इग्नोर ही कर दिया।
हालांकि, शाहरुख के डुप्लिकेट ने जब सुहाना का उतरा हुआ चेहरा देखा, तो अपना बड़ा दिल दिखाते हुए उनके साथ सेल्फ़ी ली और फिर पपराज़ियों को भी उनकी फोटो लेने को कहा।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सुहाना के बॉडीगार्ड्स भी शाहरुख के डुप्लिकेट को देखकर चकमा खा गए और अपने मालिक शाहरुख खान को प्रोटेक्शन देते हुए, सुहाना को ही उनसे मिलने से रोकने लगे”।