तालिबान के सबसे बड़े लीडर खुल्ला-अल-जवाहिरी ने इमरान खान के समर्थकों से शांति की अपील की है। पश्तो भाषा में जारी किये गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है, ऐसे मुल्क में अवाम अगर सड़कों पर उतर आए, आगजनी और गोलीबारी करे तो अजीब लगता है। हम इमरान खान के कारिंदों से गुजारिश करते हैं कि दहशतगर्दी का रास्ता छोड़कर एक मेज पर आएं और सुकून के साथ बातचीत का रूख करें।
उन्होंने आगे कहा कि, बातचीत से बड़े-बड़े मसले ठीक किये जा सकते हैं, बंदूक हर मसले का हल नहीं है, कुछ मसलों को सुलझाने के लिए तोप का सहारा भी लेना पड़ता है लेकिन पाकिस्तान में इन दोनों की जरूरत नहीं है, यहाँ का मामला एकदम अलग है, यहाँ तो बातचीत से ही मामले को सुलझाया जा सकता है।
साथ ही जवाहिरी ने बुशरा बीबी के लिए अलग से वीडियो संदेश जारी किया है जिसे विभिन्न कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है। अल-जवाहिरी के इस अपील का असर भी देखने को मिला है, तालिबान के मुँह से ‘शांति’ की बातें सुनकार सिंध में बारह तो वहीं खैबर-पख्तूनख्वाह मे अट्ठारह लोग हँस-हँसकर मर गए।