बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ पिता से पैसे माँगकर बहन को गिफ्ट देने वाले बेरोज़गार भाई से बहन ने इस बार ऐसी डिमांड रखी कि पिता के सारे पैसे ख़त्म हो गए और अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए उन्हें अपने पिता से पैसे माँगने पड़ गए।
दरअसल, बहन ने महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की लंबी लिस्ट बना रखी थी जो उसे राखी पर भाई से गिफ्ट चाहिए थे। ऐसे में भाई ने जब बहन के गिफ्ट ख़रीदने के लिए पिता से पैसे माँगे तो उन्होंने अपना कार्ड दे दिया और सारे प्रोडक्ट्स ख़रीदते-ख़रीदते उनका अकाउंट ही खाली हो गया। जिसके बाद उन्हें अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए अपने पिता से पैसे माँगने पड़ गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए दादाजी ने कहा, “हर बाप का एक बाप होता है जिसे हम दादाजी कहते हैं और ज़रूरत पड़ने पर वही काम आते है।”
फ़िलहाल, बुआ को गिफ्ट देने में दादाजी के भी सारे पैसे ख़त्म हो गए और वो अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए अपने पिता की दी हुई ज़मीन बेच रहे हैं।