बड़ी खबर आ रही है अयोध्या से जहाँ फॉक्सी पत्रकार ने पता किया है कि राम मंदिर की जगह स्कूल और यूनिवर्सिटी की मांग करने वाले एक युवक की डिग्री नक़ली है, और वो ग्यारहवीं फेल है।
दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले जहाँ जय श्री राम के नारे गूँज रहे हैं वहीँ मंदिर की जगह स्कूल कॉलेज और अस्पताल की मांग करने वालों की भी आवाज़ ऊँची हुई है ऐसे में फॉक्सी ने एक युवक से बात की जिसकी मांग थी की मंदिर की जगह कॉलेज बनाना चाहिए था, फाक्सी द्वारा जांच के दौरान पता चला कि युवक कभी कॉलेज गया ही नहीं और खुद ग्यारहवीं फेल है।
फॉक्सी से बात करते हुए “युवक रो पड़ा और बोलै मैं तो ऐसा इसलिए कॉलेज चाहता था कि ज़्यादा कॉलेज होंगे तो हम जैसे ग्यारहवीं फेल लोगों को भी कॉलेज जाने का मौका मिलेगा”।
वहीँ युवक के पिता ने फॉक्सी को बताया कि “इसकी पूरी पढ़ाई राम भरोसे रही है और अब जब राम मंदिर बन रहा है तो इसे कॉलेज चाहिए, काश मैंने इसको बचपन में लट्ठ बजे होती”।
फ़िलहाल, पिताजी से पीटने के बाद युवक मंदिर की जगह अस्पताल की मांग कर रहा है।