बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से, जहाँ सुबह-सुबह अपने बेटे को उठाने गए पिता गरम रज़ाई देख खुद उसमें घुसकर सो गए।
दरअसल, ठंड के कारण बेटा 7 दिन से रज़ाई से बाहर नहीं निकला था, और खाने-पीने के लिए भी बस अपना मुँह बाहर निकाल लेता था। ऐसे में पिता को बेटे का निकम्मापन देख इतना गुस्सा आया कि उसे अपने साथ सुबह-सुबह वॉक पर जाने के लिए उठाने गए। लेकिन जब उन्होंने उसकी गरम रज़ाई देखी तो उनसे रहा नहीं गया और वो खुद उसमें घुसकर सो गए।
बाप-बेटे से बात करने गया “फ़ॉक्सी संवाददाता भी गरम रज़ाई देख खुदको उसमें घुसने से रोक नहीं पाया“।
फिलहाल, दादाजी अपने बेटे और उसके बेटे को उठाने गए हैं और उन्हें भी रज़ाई गर्म लग रही है।




