बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ एक दोस्त को घर छोड़ने गए युवक को दोस्त वापिस घर छोड़ने आया और अब तीन दिन से दोनों दोस्त एक दूसरे को घर ही छोड़ रहे हैं।
दरअसल, रोज़ की तरह दोस्त शाम को घर आया और दोनों दोस्त शाम की चाई पीने निकल गए। पूरी शाम आवारागर्दी करके दोस्त को घर छोड़ने के बाद दोस्त ने कहा मै अकेला क्या जाऊंगा तू भी साथ चल और ऐसे ही एक दूसरे को घर छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया जो 3 दिन से चल रहा है।
फाक्सी से बात करते हुए एक दोस्त ने कहा “अभी इसे घर छोड़ने जा रहा हूं आकर बात करता हूं।”
फ़िलहाल, एक दूसरे को घर छोड़ने में बाइक का पेट्रोल ख़तम हो गया है और वो पेट्रोल भरवाने जाने के लिए तीसरे दोस्त को बुला रहें हैं।




