बड़ी खबर आ रही है सूरत से, जहां एक लड़की ने वजन कम करने के लिए नवरात्रि का उपवास रखा लेकिन उपवास के दूसरे ही दिन उसका 3 किलो वजन बढ़ गया।
दरअसल, लड़की ने नवरात्रि में नौ दिनों का वेट रखा था और व्रत में सिर्फ मखाने मूँगफली, फिर चाय, ड्राई फ्रूट्स, साबूदाना वड़ा, फ्रूट्स, राजगिरा लड्डू, साबूदाना खिचड़ी से काम चला रही थी, जिससे उसको पूरी उम्मीद थी कि उसका वज़न 5-6 किलो कम हो जाएगा मगर दिसरे ही दिन उसका वज़न तीन किलो बढ़ गया।
पहले तो लड़की को लगा की उसकी वेग्हिंग मशीन ख़राब हो गई है मगर जब पड़ोसी के मशीन में भी वज़न ज़्यादा आया तो उसे पता चला वज़न सही में बढ़ गया है।
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “लड़की डॉक्टर के पास भी गई जहां डॉक्टर ने उसकी व्रत वाली डाइट सुनकर उसे फास्टिंग करने से मना किया”।
फिलहाल, लड़की वजन कम करने के लिए जिम जा रही है जहां दिन में चार बार प्रोटीन शेक पी-पीकर उसका एक ही दिन में 4 किलो वजन और बढ़ गया है।